सड़क हादसे में सीएम योगी के ओएसडी की मौत, पत्नी भी बुरी तरह गंभीर घायल, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

सड़क हादसे में सीएम योगी के ओएसडी की मौत, पत्नी भी बुरी तरह गंभीर घायल, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े


(CM Yogi OSD dies wife injured) : उत्तर प्रदेश में आज सुबह एक दुखद हादसा हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी की सड़क हादसे में मौत हो गई। लखनऊ से गोरखपुर लौटते समय ये हादसा हुआ। घटना बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। इस स्कॉर्पियो में मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ सवार थे और कार ड्राइवर चला रहा था। ओएसडी मोतीलाल सिंह की मौत हो गई है, जबकि पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह घायल हैं, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मोतीलाल सिंह की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। ड्राइवर भी बुरी तरह घायल है। सड़क पर एक जानवर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई। बता दें कि पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर स्थित शिविर कार्यालय में तैनात जन सामान्य निवारण अधिकारी/ओएसडी मोतीलाल सिंह का कार्यकाल 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था। गोरखपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पद से रिटायर होने के बाद मोतीलाल सिंह गोरखनाथ मंदिर से जुड़ गए थे और लोगों की समस्याएं सुना करते थे। हादसे के बाद सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है।

Related posts

पीएम मोदी से मिले फ्रांस राष्‍ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमानुएल बॉन

admin

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

विशेष: आज कलम की स्वर्णिम यात्रा 196 साल की हुई

admin

Leave a Comment