उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का आयोजन 23 मई से शुरू होने जा रहा है। वहीं शुक्रवार को लखनऊ स्थित विधानसभा पूरी तरह से हाईटेक कर दी गई है। यानी हर विधायक और मंत्री की सीट पर लैपटॉप लगाए गए हैं। अब विधानसभा सदन पूरी तरह से पेपरलेस हो गई है। कल से ही विधायकों का विधानसभा में प्रशिक्षण सत्र चल रहा है। शनिवार को सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभी विधायकों से जातिवाद से बाहर आने को कहा। वहीं उन्होंने जनता से संवाद करने की भी बात कही है। विकास लक्ष्यों के प्राप्त करे, काम की मेरिट भी तैयार की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विधायकों और मंत्रियों से ट्रांसफर और पोस्टिंग से दूर रहे, विधायक तकनीक के साथ आगे बढ़ने से विकास होगा। जनप्रतिनिधि जनता से सीधा संवाद करें, निगटिव सोच से खराब छवि बनती है । सीएम योगी ने कहा कि सभी विधायकों को तकनीकी गुर भी सीखने होंगे।