मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर से ही यूपी के गाजियाबाद में डीएम रहीं निधि केसरवानी को भूमि अधिग्रहण में अनियमितता के मामले में आज सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हुए हैं। वह 2 दिनों से पौड़ी गढ़वाल स्थित अपने गांव पंचूर में अपने परिजनों के साथ हैं। सीएम योगी ने गाजियाबाद की तत्कालीन डीएम निधि केसरवानी को सस्पेंड करने के साथ विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि निधि केसरवानी इस समय केंद्र में तैनात हैं। आईएएस अधिकारी के खिलाफ भूमि अधिग्रहण मामले में गड़बड़ी का आरोप है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बुधवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद की तत्कालीन जिलाधिकारी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू करने के लिए भारत सरकार को संदर्भित करने के आदेश दिए हैं।