योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने पिछले दिनों यूपी के बांदा में भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान देते नजर आए थे। इनके अलावा कुछ और भाजपा के नेताओं ने नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान पर साथ खड़े नजर आए थे। भोपाल से भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने खुलकर नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान जारी किया था। ‘अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने मंत्रियों और नेताओं को सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि नूपुर शर्मा के मामले में बयानबाजी से दूर रहें’। मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में मंत्रियों को इस बारे में सीएम योगी ने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नूपुर शर्मा को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। फिर भी कुछ लोग माहौल बिगाड़ने में लगे हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को रामपुर और आजमगढ़ में हो रहे लोकसभा चुनाव में जुट जाने के लिए कहा ।