सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात : यूपी के लोगों को विदेश जाने के लिए वीजा के लिए नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, अब प्रदेश में ही कर सकेंगे अप्लाई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात : यूपी के लोगों को विदेश जाने के लिए वीजा के लिए नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, अब प्रदेश में ही कर सकेंगे अप्लाई

अब उत्तर प्रदेश के लोगों को विदेश जाने के लिए वीजा लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर का उद्धाटन किया। इसी के साथ यहां से ऑस्ट्रिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विजरलैंड, नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, सऊदी अरब, हंगरी, जर्मनी सहित कई देशों के वीजा एप्लिकेशन स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में अब प्रदेशवासियों को वीजा के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। वह अपने ही प्रदेश में वीजा के लिए अप्लाई कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्धाटन समारोह में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के सप्ताह पूर्व लखनऊ में वीएफएस ग्लोबल सेंटर के उद्धाटन को प्रदेशवासियों के लिए एक अवसर बताया और इसके लिए वीएफएस ग्लोबल के संस्थापक, सीईओ के साथ उनकी टीम को धन्यवाद दिया। सीएम ने कहा कि इस सेंटर के शुरू होने से विभिन्न देशों के लिए वीजा आवेदन करने की एक सरल प्रक्रिया प्रदेशवासियों को मिलने लगेगी। आज के समय में हम तकनीक का उपयोग करके ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ही नहीं बल्कि ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को थोड़े ही प्रयास से प्राप्त कर सकते हैं। वीएफएस ग्लोबल, इण्डियन होटल्स कम्पनी लिमिटेड के सहयोग से, राज्य सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के अनुरूप, प्रदेश के युवाओं को अतिथि सत्कार सेवाओं का प्रशिक्षण देगी। दरअसल, वीजा अप्लाई के लिए अब तक आम लोगों को दिल्ली जाकर विदेशी दूतावास के चक्कर लगाने पड़ते थे। इस वीजा एप्लिकेशन सेंटर से लोगों की समस्या का बड़ा समाधान हो जाएगा। वीजा एप्लिकेशन सेंटर के उद्घाटन के साथ ही 9 फरवरी से यहां ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विजरलैंड, नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, सऊदी अरब, हंगरी, जर्मनी सहित कई देशों के वीजा एप्लिकेशन स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे।




Related posts

Gyanvapi Mosque Case : वाराणसी ज्ञानवापी सर्वे करने के लिए हाईकोर्ट ने एएसआई को नहीं दी अनुमति, कोर्ट में कल फिर होगी सुनवाई

admin

यूपी चुनाव में भाजपा से नहीं बनी बात, जेडीयू ने पहली लिस्ट जारी की, इन विधानसभा सीटों से उतारे प्रत्याशी

admin

कुंडा में सपा की नहीं लग पाई कुंडी, अखिलेश यादव को लेकर राजा भैया की बात सच साबित हुई 

admin

Leave a Comment