(UP CM Yogi 7 IPS officers transfer) : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर करके संदेश दिया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने प्रदेश में 7 आईपीएस अधिकारियों के फिर ट्रांसफर कर दिए हैं। ट्रांसफर लिस्ट में दो पुलिस कमिश्नर को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। कानपुर में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीणा को हटा दिया गया है। इसके साथ ही लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का भी तबादला कर दिया गया है। एस बी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं काफी लंबे समय से पुलिस मुख्यालय में जमे बीपी जोगदंड को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इस ट्रांसफर के दौरान आईपीएस अधिकारी डीके ठाकुर और विजय कुमार मीना को वेटिंग में डाला गया है। वहीं आईपीएस विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी, गोपाल लाल मीना को पुलिस महानिदेशक कोऑपरेटिव सेल और विजय कुमार मौर्य को पुलिस महानिदेशक होमगार्ड बनाया गया है।