(UP CM Yogi Adityanath 13 IAS officers transfer) : उत्तर प्रदेश में पिछले 2 महीनों से आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का तबादला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में प्रशासन व्यवस्था में पूरी तरह से पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त और साफ नौकरशाही चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में अगर किसी भी पुलिस प्रशासनिक अफसरों से थोड़ी सी लापरवाही हुई तो उसके लिए सीएम योगी ट्रांसफर का फरमान जारी कर देते हैं। होना भी यही चाहिए। यूपी की जनसंख्या पूरे देश भर में सबसे ज्यादा है। ऐसे में इस प्रदेश को संभालने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ही जरूरत है। सोमवार देर रात योगी सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए थे। उसके बाद एक बार फिर मंगलवार रात प्रदेश के 13 आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है। रात में ही शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। ट्रांसफर किए गए में आईएएस अधिकारियों में बुलंदशहर के उपाध्यक्ष पद से हटाई गई दीक्षा को श्रम विभाग में सचिव बनाया गया है. श्रम विभाग श्रम विभाग से भूतल खनिकर्म विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव रहे जगदीश को हाल ही में विवादों में घिरने वाले मेडिकल सप्लाई विभाग में तैनात किया गया है। अजय कुमार द्विवेदी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है चर्चित गौर को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। शैलेश कुमार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। जुनेद अहमद को मुख्य विकास अधिकारी झांसी बनाया गया है।