सीएम धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से किया आग्रह - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

सीएम धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से किया आग्रह

रविवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में भाजपा शासित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे। सोमवार को राजधानी दिल्ली में सीएम धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किए जाने के लिए अनुरोध किया। दिल्ली स्थित संसद भवन कक्ष में गडकरी से राज्य की विकास योजनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग को एनएच- 109K के ज्यामित्तीय सुधार एवं चौड़ीकरण के कार्य के लिए उत्तराखण्ड, लोनिवि को निर्माण एजेंसी नामित किए जाने के साथ ही मसूरी में 02 लेन टनल परियोजना के कार्य हेतु लोनिवि को कार्यदायी संस्था बनाए रखने के संबंध में आग्रह किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से एनएच-09 के अंतर्गत पिथौरागढ़-अस्कोट मोटर मार्ग (किमी 2.81 से किमी 50.00 ) हेतु बीआरओ द्वारा प्रस्तुत डीपीआर की स्वीकृति, सितारगंज-टनकपुर मोटर मार्ग को 04 लेन में निर्मित किए जाने और एनएच, 731K के अंतर्गत मझौला-खटीमा (13 किमी) मोटर मार्ग को 04 लेन में परिवर्तित किए जाने का भी आग्रह किया। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे समेत कई सड़क मार्गों पर चार चल रहा है। इसके अलावा ऋषिकेश से चार धाम जाने के लिए भी हाईवे भी निर्माणाधीन है। चार धाम में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी कई ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम तेजी के साथ चल रहा है। समय-समय पर पीएम मोदी राज्य सरकार से चार धाम में विकास कार्यों को लेकर मॉनिटरिंग करते रहते हैं।

Related posts

मैराथन दौड़ को सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, प्रतिभागियों के साथ दौड़ भी लगाई

admin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे, पार्टी के नेताओं से करेंगे मुलाकात

admin

सीएम धामी ने अल्मोड़ा के मॉल रोड पर राजकीय लाइब्रेरी का शुभारंभ किया

admin

Leave a Comment