Uttarakhand सीएम धामी ने उत्तराखंड में "भू-कानून' को लेकर सख्त नियम बनाने की शुरू की तैयारी, प्रदेश में घालमेल करके ली गई भूमि सरकार में निहित होगी - Uttrakhand
July 23, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

Uttarakhand सीएम धामी ने उत्तराखंड में “भू-कानून’ को लेकर सख्त नियम बनाने की शुरू की तैयारी, प्रदेश में घालमेल करके ली गई भूमि सरकार में निहित होगी


एक बार फिर उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश में “भू कानून” को लेकर सख्त नियम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार 27 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भू कानून को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अगले बजट सत्र में वृहद भू-कानून लाने हेतु प्रयासरत है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में नगर निकाय क्षेत्र से बाहर 250 वर्ग मीटर भूमि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के खरीद सकता है, परंतु ऐसा संज्ञान में आया है कि एक ही परिवार में अलग-अलग नामों से भूमि क्रय करके उक्त प्राविधानों का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कराएंगे और जिस किसी ने भी ऐसा किया है उनकी भूमि राज्य सरकार में निहित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में जिन भी व्यक्तियों ने पर्यटन, उद्योग आदि व्यवसायिक गतिविधियों के लिए अनुमति लेकर भूमि क्रय की है, परंतु उस भूमि का उपयोग प्रयोजन हेतु नहीं किया, ऐसी जमीनों का विवरण तैयार किया जा रहा है। ऐसे लोगों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी और उनकी जमीनें राज्य सरकार में निहित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी संज्ञान में आया है कि भूमि क्रय संबंधी नियमों में वर्ष 2017 में जो बदलाव किए गए थे, उनका परिणाम सकारात्मक नहीं रहा है। (जैसे 12.5 एकड़ की अधिकतम सीमा को खत्म कर देना, जो अनुमति शासन स्तर पर मिलती थी उसके लिए जिले के अधिकारियों को अधिकृत कर देना आदि)। उन्होंने कहा कि ऐसे प्राविधानों की समीक्षा की जायेगी और आवश्यक हुआ तो इन प्राविधानों को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के मूल स्वरूप को बचाने के उद्देश्य से उठाए जा रहे इन कदमों से किसी भी ऐसे व्यक्ति या संस्थाओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, जिनके निवेश से उत्तराखंड में पर्यटन, शिक्षा, उद्योग, व्यापार आदि विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार सृजन होता है तथा अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार भू-कानून एवं मूल निवास के मुद्दे को लेकर संवदेनशील है और हम अगले बजट सत्र में राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप एक वृहद भू-कानून लाने हेतु प्रयासरत हैं। जिस प्रकार मार्च 2021 से अब तक लंबे समय से चले आ रहे विभिन्न मामलों का निस्तारण हमारी सरकार ने किया है, उसी प्रकार मैं, उत्तराखण्ड की जनता को यह विश्वास दिलाता हूं कि भू कानून के मुद्दे का समाधान भी हमारी सरकार ही करेगी।

Related posts

Chaitra Navratri Lord Maa brahmacharini : जानिए नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी का महत्व और इनसे जुड़ी मान्यताएं

admin

15 दिसंबर बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Veteran actor vikram gokhle health critical : बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले की हालत नाजुक, बेटी ने निधन की खबरों को अफवाह बताया

admin

Leave a Comment