इसी महीने 6 जून को यमुनोत्री नेशनल हाईवे के पास डामटा में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस खाई में गिर गई थी। हादसे में 26 लोगों की मौत हुई थी। यह सभी मृतक मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले थे। दुर्घटना का समाचार पाकर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड स्थित यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन मार्गों पर दो घटनाओं को रोकने के लिए खास इंतजाम शुरू कर दिए थे।
‘सोमवार को सीएम धामी ने चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी के चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रेश बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री परिवहन विभाग चंदनराम दास को पत्र लिखकर चिह्नित संवेदनशील स्थलों पर दो चरणों में क्रेश बैरियर लगाने के लिए कहा है’। धामी सरकार के इस पहल के बाद उत्तराखंड चार धाम मार्ग पर होने वाली घटनाओं में जरूर रोक लगेगी।