Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता लागू करने पर आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम धामी, कहा- राज्य की जनता के आशीर्वाद से ही उत्तराखंड में यह कानून लागू हो पाया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता लागू करने पर आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम धामी, कहा- राज्य की जनता के आशीर्वाद से ही उत्तराखंड में यह कानून लागू हो पाया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान उत्तराखण्ड की जनता का सम्मान है। राज्य की जनता के आशीर्वाद से ही उत्तराखण्ड में UCC का सपना साकार हो पाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि UCC लागू कर राज्य सरकार ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यू.सी.सी लागू होने के बाद अब राज्य में सभी नागरिकों के अधिकार समान हो गए हैं। यू.सी.सी ने समाज में भेदभाव खत्म करने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता में महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया गया है। लिव इन रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण अनिवार्य किए जाने से बहन-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही समान नागरिक संहिता की ये गंगा उत्तराखण्ड राज्य से संपूर्ण देश में जाएगी। हमारी विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्यों पर आधारित रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बाबा साहेब की स्मृतियों से जुड़े प्रमुख स्थलों को राष्ट्र चेतना के पंच तीर्थ के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सख्त दंगारोधी कानून, धर्मांतरण कानून, और ऑपरेशन कालनेमि जैसे कई कड़े फैसले लिए हैं।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी, साध्वी रेणुका, स्वामी निरंजन चैतन्य महाराज, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्री विनय रुहेला, विधायक श्री सुरेश गड़िया, सफीपुर (उन्नाव, यू.पी) के विधायक श्री बंबा लाल दिवाकर एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

आचार संहिता लागू होने के बाद 10 जनवरी की शाम को व्हाट्सएप से बैकडेट में यूटीयू के कुलसचिव के ट्रांसफर और नई नियुक्ति का आया आदेश

admin

3 सितंबर,‌ शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

देहरादून के बाद हरिद्वार में भी जियो ने 5जी सर्विस शुरू की, कंपनी अब तक देश में 226 शहरों में कर चुकी है लॉन्च

admin

Leave a Comment