उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे के तीसरे दिन मंगलवार 4 अप्रैल को कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है। सीएम धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के दौरान सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए 1774 करोड़ की धनराशि का वित्तपोषण के पूंजीगत व्यय में विशेष सहायता के अंतर्गत कराने का अनुरोध किया। सीएम धामी ने कहा कि इस परियोजना से देहरादून में पेयजल की समस्या दूर होगी। साथ ही सौंग परियोजना के तहत झील का निर्माण भी किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि सौंग बांध पेयजल परियोजना के निर्माण से 150 एमएलडी पेयजल ‘गुरुत्व’ के माध्यम से देहरादून शहर और उप नगरीय क्षेत्रों के करीब 10 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। वहीं मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री से हरिद्वार से वाराणसी वंदे भारत रेल के लिए बजट देने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व में मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किच्छा-खटीमा नई रेल लाइन परियोजना की सम्पूर्ण लागत भारत सरकार द्वारा वहन किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने अनुरोध किया कि रामनगर-हरिद्वार देहरादून सीधी रेल सेवा संचालित की जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री से टनकपुर-देहरादून के मध्य एक जनशताब्दी रेल सेवा और दिल्ली- रामनगर के मध्य शताब्दी एक्सप्रेस रेल सेवा संचालित करने का अनुरोध किया। सीएम धामी ने इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा- केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी से नई दिल्ली में भेंट कर उनसे सौंग बांध पेयजल परियोजना हेतु ₹1774 करोड़ की धनराशि का वित्त पोषण भारत सरकार के पूंजीगत व्यय के अन्तर्गत कराने हेतु विशेष सहायता का अनुरोध किया।इस प्रस्तावित परियोजना की कुल लागत ₹2021 करोड़ है जिसके बनने से देहरादून और आस-पास की लगभग 10 लाख आबादी की पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री जी द्वारा अन्य सभी विषयों पर भी सकारात्मक आश्वासन दिए जाने हेतु हार्दिक धन्यवाद। सीएम धामी ने कहा नई दिल्ली में माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से भेंट कर प्रदेश में संचालित विभिन्न रेल परियोजनाओं हेतु उनका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर उनसे टनकपुर-देहरादून के मध्य जनशताब्दी रेल सेवा, दिल्ली-रामनगर के मध्य शताब्दी सेवा, रामनगर-हरिद्वार-देहरादून सीधी रेल सेवा संचालित किए जाने व देहरादून से सहारनपुर के लिए मोहण्ड होते हुए टनल आधारित रेल लाइन परियोजना का परीक्षण किए जाने का आग्रह किया। वहीं हरिद्वार से भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से भी सीएम धामी ने दिल्ली में मुलाकात की।
next post