सीएम धामी ने दून मेडिकल कॉलेज में 200 बेडों के नए ओपीडी भवन का किया शिलान्यास, मरीजों को अब मिलेगी सुविधाएं - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 23, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड हेल्थ

सीएम धामी ने दून मेडिकल कॉलेज में 200 बेडों के नए ओपीडी भवन का किया शिलान्यास, मरीजों को अब मिलेगी सुविधाएं

उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 200 बेडों का नए ओपीडी भवन का शिलान्यास किया। ‌यह भवन आधुनिक उपकरणों से लैस है और इसकी आईसीयू आधुनिक है जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेंगी।‌‌ सीएम धामी ने आज ओटी, आईसीयू और इमरजेंसी बिल्डिंग का लोकार्पण किया। पिछले 7 साल से इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। इस बिल्डिंग के निर्माण से दून और उसके आसपास के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगीं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशा संगिनी मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया। इस मोबाइल ऐप के जरिए आशा कार्यकर्ताओं के काम पर निगरानी रखी जाएगी साथ ही आशा कार्यकत्रियां अपने काम का सभी अपडेट इस ऐप पर देंगी. इसके जरिए उनके कामकाज के अनुसार उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा। दून मेडिकल कॉलेज में OT, इमरजेंसी और आईसीयू भवन बनकर तैयार हो गया है। प्रदेशवासियों को इसमें हाईटेक सुविधा मिलेंगी। ओपीडी भवन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें इस ओर सरकार लगातार प्रयासरत है. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी के साथ स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत, गामा राजपुर विधायक खजान दास और दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशियाना मौजूद रहे।

Related posts

टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक दिन पहले ऐसे चमकी किस्मत, मिला बड़ा चांस

admin

Mocha Biggest Cyclone चक्रवात : अब देश में तेजी से बढ़ रहा “मोचा” तूफान, दिल्ली से लेकर मुंबई तक बदलेगा मौसम, उड़ीसा-बंगाल में हाई अलर्ट

admin

UKPSC सरकारी नौकरी : त्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर सहित 526 पदों पर निकाली भर्ती

admin

Leave a Comment