सीएम धामी ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का किया शुभारंभ - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

सीएम धामी ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का किया शुभारंभ


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। सबसे पहले सुबह देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर देहरादून से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हेली सेवा का शुभारंभ किया। ऋषिकेश स्थित एम्स में बाल रोग यह चिकित्सा इकाई का शुभारंभ किया। ‌ उसके बाद ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। सीएम धामी ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से भी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि
आज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट की प्रथम टनल गूलर-शिवपुरी के ब्रेक-थ्रू का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। यह रेल परियोजना उत्तराखण्ड के विकास के दृष्टिगत प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। आज एम्स, ऋषिकेश में PICU (बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अस्पताल का निरीक्षण किया एवं मरीजों के साथ संवाद करते हुए उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के उत्कृष्ट मार्गदर्शन एवं माननीय केंद्रीय मंत्री जी आपके कुशल नेतृत्व में आज उत्तराखण्ड हवाई सेवाओं के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। वहीं हेली सेवा कनेक्टिविटी को और अधिक सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Related posts

विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की एक और सूची

admin

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, दो-तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

admin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रत्याशी का किया एलान

admin

Leave a Comment