मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चंपावत में संपर्क फाउंडेशन की ओर से स्थापित ‘स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पहले चरण में 137 स्कूल चिन्हित किए गए हैं। जिन्हें स्मार्ट बनाया जाएगा। जहां बच्चे खेल-खेल में ज्ञान हासिल कर पाएंगे। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का विकास करना है। वहीं, सीएम धामी ने इस पहल के लिए संस्था का आभार जताया। इस शुभारंभ की जानकारी सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज चम्पावत में “स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक” कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इससे शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम प्राप्त होंगे और यह आदर्श उत्तराखण्ड के लिये भी अच्छी पहल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्पावत में बनाए जा रहे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कैंपस का शासनादेश जारी कर दिया गया है। चम्पावत जिले के सभी विद्यालय भवनों का जीर्णोंधार, सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है साथ ही सभी में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।