पिथौरागढ़ के दो दिवसीय दौरे के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली और रुद्रप्रयाग पहुंचे।
चमोली जिले के गौचर में सीएम धामी ने 70वें राजकीय औद्योगिक पर्यटन मेले का शुभारंभ किया। वहीं रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 20 करोड़ 44 लाख 16 हजार की लागत से विकासखंड अगस्त्यमुनि के कोठगी में बनने वाले नर्सिंग काॅलेज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। बाल दिवस पर सीएम धामी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राएं जीवन में जिस भी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उस क्षेत्र में अव्वल रहकर नेतृत्व करने का कार्य करें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा।
यह तभी होगा जब हम धार्मिक, पर्यटन, आस्था, योग, आयुष समेत अन्य क्षेत्रों में अच्छा कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किया जाएगा। इसके लिए भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है। इस बार की चारधाम यात्रा ने भी सभी रिकार्ड तोड़े हैं। इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।