उत्तराखंड पहाड़ों की रानी मसूरी में आयोजित तीन दिवसीय मिलेट राष्ट्रीय सम्मेलन का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। इस सम्मेलन में उत्तराखंड सहित 15 राज्यों के कृषि मंत्री, वैज्ञानिक और प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में असम, गोवा, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर समेत 15 राज्य भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में मिलेट पर कार्य करने के लिए बेहतर मार्ग प्रशस्त करने के मद्देनजर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा- आज मसूरी में मिलेट्स-2023 के अन्तर्गत आयोजित ‘क्षमता और अवसर’ राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों द्वारा किए गए मंथन से जो निष्कर्ष निकलेगा वह निश्चित रूप से अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष को सफल बनाने में कारगर सिद्ध होगा।