मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में 40 करोड़ की लागत से 4 योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसमें पौड़ी की दो तो कोटद्वार और यमकेश्वर विधानसभा की एक-एक योजना शामिल है। साथ ही सीएम ने 53 करोड़ की लागत से 9 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया। सीएम धामी ने पौड़ी के बहुप्रतीक्षित बस अड्डे के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने और बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा पौड़ी के धारारोड़ से लेकर एजेंसी चौक तक हेरिटेज स्ट्रीट निर्माण की बात भी कही। इससे पहले सीएम धामी ने अंतोदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत 1 लाख 76 हजार परिवारों को साल में तीन बार निशुल्क गैस रिफिल की सुविधा दी जाएगी। गैस रिफिल करने के बाद पूरी धनराशि सब्सिडी के रूप में डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि आज पौड़ी में प्रदेश के समस्त अंत्योदय कार्डधारकों हेतु मुख्यमंत्री अंत्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना” का शुभारंभ एवं क्षेत्र के विकास हेतु ₹94 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम धामी ने कहा कि राज्य में महिला नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना व पोषण अभियान जैसी योजनाएं राज्य की महिलाओं को समर्पित हैं। गौरा शक्ति ऐप के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को कानूनी सुरक्षा से मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि अकेले पौड़ी में इस ऐप पर करीब 15 हजार महिलाओं और बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया है।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को भी सुना। इसकी जानकारी देते हुए सीएम धामी ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,आज पौड़ी में “मुख्य सेवक आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनके तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। हमारी सरकार “सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण” के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में 3808 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। अब तक 4080 कार्ड धारकों को निशुल्क गैस रिफिल दी जा चुकी है। डीबीटी के माध्यम से 40 लाख 24 हजार 295 रुपए की धनराशि लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है। वहीं, इस मौके पर 26 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया।