नैनीताल में सीएम धामी ने ₹112 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 12, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

नैनीताल में सीएम धामी ने ₹112 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ग्राम पंचायत शशबनी, नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए लगभग ₹112 करोड़ 34 लाख की 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर महिला स्वयं सहायता समूहों एवं विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर उत्पादों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने भीमताल क्षेत्र के भीड़ापानी, नाई, डालकन्या, देवनगर, सिलौटी व सुन्दरखाल में मिनी स्टेडियम का निर्माण, ओखलकांडा के करायल बैण्ड–टकुरा वन चौकी रोड का डामरीकरण, भीमताल बाइपास नहर कवरिंग का शेष कार्य पूर्ण कराने, भीमताल में नई पार्किंग व नया रोडवेज बस स्टेशन की स्थापना,  भीमताल नगर में अग्निशमन केंद्र खोलने, नौकुचियाताल–खड़की खरौला रोड का मिलान,  कसियालेख – काफली – पदीकनाला रोड का डामरीकरण और बडोन–सिमलिया – साननी मोटर मार्ग का मिलान करने की घोषणा की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे नैनीताल जिले के समग्र विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। क्षेत्रीय विधायक द्वारा उठाए गए मुख्य मार्ग–10 की खराब स्थिति पर तत्काल संज्ञान लेते हुए लगभग ₹9.5 करोड़ सड़क पुनर्निर्माण हेतु स्वीकृत किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड आज विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी क्षेत्रों में तेज़ी से इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। कैंची धाम, नैनादेवी मंदिर, मुक्तेश्वर धाम सहित सभी पौराणिक मंदिरों का पुनरुद्धार कार्य मिशन मोड में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए ‘एक जनपद–दो उत्पाद’, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’, ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘होमस्टे’, ‘वेड इन उत्तराखण्ड’ जैसी योजनाएँ स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा दे रही हैं। पलायन आयोग की नवीन रिपोर्ट में रिवर्स पलायन में 44% की बढ़ोतरी, बेरोजगारी दर में 4.4% कमी तथा नीति आयोग के SDG इंडेक्स में देश में प्रथम स्थान उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नकल माफियाओं पर लगाम कसने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप पिछले वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल भेजा गया है। इसके अलावा, भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विजलेंस के माध्यम से 200 से अधिक सरकारी कार्मिकों पर कार्रवाई की गई है।

विधायक भीमताल श्री राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं  की स्वीकृति पर आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरमवाल, ब्लॉक प्रमुख धारी  भावना आर्या, ओखलकांडा केडी रूबाली,  DM ललित मोहन रयाल, एसपी यातायात जगदीश चंद्र और
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related posts

Monsoon Session संसद का मानसून सत्र आज होगा समाप्त

admin

30 नवंबर, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Watch viral video: अफसर का संवेदनहीन बयान : यूपी में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे डीएम ने कहा- “हम कोई जोमैटो सर्विस नहीं चला रहे”, ग्रामीण देखते रह गए, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment