उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रप्रयाग के दौरे पर थे। यहां पर मुख्यमंत्री ने 466 करोड़ 80 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात दी है। वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने अपनी सरकार के पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुख्य प्रदेश के संकल्प को दोहराया है।
उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएसी भर्ती घोटाले में जब तक अंतिम आरोपी सलाखों को पीछे नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह केदारबाबा की सौगंध खाते हैं कि भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करूंगा. इसमें अब तक हुई जांच में जिसका भी नाम आया उसे जेल भेजा गया है। अंतिम आरोपित के पकड़े जाने तक हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि शनिवार को एसटीएफ ने साल 2016 में हुई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती घोटाले में आयोग के पूर्व चेयरमैन समेत तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।