Dehradun Cloudburst देहरादून में बादल फटने से कई इलाकों में भयंकर तबाही, अपने जन्मदिन पर सीएम धामी ने जेसीबी पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 28, 2026
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Dehradun Cloudburst देहरादून में बादल फटने से कई इलाकों में भयंकर तबाही, अपने जन्मदिन पर सीएम धामी ने जेसीबी पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से कई इलाकों में भयंकर तबाही मची है, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद जेसीबी पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे और राहत कार्यों का निरीक्षण किया।आज उनका जन्मदिन है, लेकिन वो आपदा की तबाही से जूझ रहे इलाकों में स्थिति का निरीक्षण कपने पहुंचे हैं। वो JCB मशीन के जरिए इलाके में पहुंचे और खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली। ग्रे सूट पहने धामी जी JCB के केबिन में चढ़े नजर आए, जहां वे मलबा हटाने और राहत कार्यों का जायजा लेते दिखे।

भारी बारिश के कारण सड़कें टूट चुकी हैं, घर जलमग्न हो गए हैं और लोग फंस गए हैं। ऐसी स्थिति में सामान्य वाहनों से पहुंचना मुश्किल था, लेकिन सीएम धामी ने जेसीबी का सहारा लिया। वे मशीन चलाते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों और जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया। अधिकारियों को तुरंत राहत शिविर लगाने, भोजन-पानी और दवाओं की व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने केसरवाला और मालदेवता इलाकों का भी जायजा लिया, जहां सहस्रधारा क्षेत्र की तेज धारा से रायपुर के मालदेवता में 100 मीटर लंबी सड़क पूरी तरह बह गई। घरों और सरकारी संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है, आजीविका प्रभावित हुई है। कई जगहों पर संपर्क टूट गया और नदियों का जलस्तर चढ़ आया। धामी ने पत्रकारों से कहा कि सभी विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर स्थिति की जानकारी ली और हर मदद का भरोसा दिलाया।

Related posts

VIDEO Heavy Rain : दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही शुरू हुई मूसलाधार बारिश, सड़कों पर भरा पानी, हिमाचल-उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखें वीडियो

admin

काम की खबर : कल पहली तारीख से भारतीय रेलवे करने जा रहा है पांच बड़े बदलाव- जो सीधे ही यात्रियों से जुड़े हैं, 5 वर्ष बाद रेल किराया भी होगा महंगा, जानना जरूरी है

admin

Uttarakhand Char Dham Yatra : मौसम साफ होने के बाद चार धाम यात्रा में दिखाई देने लगी रौनक, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 4.26 लाख के पार 

admin

Leave a Comment