Apni Sarkar Scheme launched Dehradun : देहरादून के नागरिकों को अब घर पर ही मिलेगी सरकारी सुविधा, सीएम धामी ने "अपणि सरकार" नागरिक सेवाएं का किया शुभारंभ - Daily Lok Manch देहरादून के नागरिकों को अब घर पर ही मिलेगी सरकारी सुविधा, सीएम धामी ने "अपणि सरकार" नागरिक सेवाएं का किया शुभारंभ
July 25, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Apni Sarkar Scheme launched Dehradun : देहरादून के नागरिकों को अब घर पर ही मिलेगी सरकारी सुविधा, सीएम धामी ने “अपणि सरकार” नागरिक सेवाएं का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में सीएम कैंप कार्यालय परिसर से ‘अपणि सरकार’ नागरिक सेवाएं आपके द्वार योजना का फ्लैग ऑफ किया। इस योजना के तहत देहरादून के नागरिकों को एक फोन कॉल पर अपणि सरकार पोर्टल की नागरिक सेवाएं उनके द्वार पर उपलब्ध होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों को उनके घर पर जाकर जन सेवा केंद्र के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध कराए जाने की शुरूआत की गई है। यह सेवा जल्द ही राज्य के अन्य स्थानों पर भी शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है की नागरिक सेवाओं का लाभ आम जन को उनके घर पर ही मिल जाए। अभी तक 575 सेवाएं ऑनलाइन रूप से अपणि सरकार पोर्टल पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

वर्तमान में पायलट रूप में यह सेवा देहरादून शहर के 100 वार्डों में नजदीकी सीएससी केंद्र के संचालकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज व विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आईटीडीए ने “डोर स्टेप डिलीवरी” हेतु सीएससीएसपीवी को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
ये है टोल फ्री नंबर
देहरादून शहर के सीएससी संचालकों को पुलिस वेरिफिकेशन के उपरांत पहचान-पत्र जारी किए गए हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए नागरिक 18009110007 टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं। नागरिकों की सुविधानुसार घर पर ही आवेदन लिया जाएगा औरसंबंधित प्रमाण पत्र / अभिलेख घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा ।

सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि इस सेवा की तीन माह की समीक्षा उपरांत पूरे प्रदेश में इस सेवा को उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है। भविष्य में दूर दराज क्षेत्रों में निवास करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को इस सेवा से विशेष लाभ होगा।आईटीडीए निदेशक नितिका खण्डेलवाल ने जानकारी दी कि सीएससी द्वारा केंद्र व राज्य की सरकारी सेवाओं के अलावा व्यावसायिक सेवाएँ जैसे बीमा, शिक्षण, बैंकिंग, पेंशन, डिजी पे, टेली-हेल्थ, टेली-लॉ भी नागरिकों को ग्राम स्तर तक उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Related posts

कथा सुनाने जा रहे प्रसिद्ध कथावाचक की कार दो बार पलटी, बाल-बाल बचे पंडितजी 

admin

नवरात्रि पर्व पर भी मिलावटखोरों ने जिंदगी से किया खिलवाड़, कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार, मुख्यमंत्री अस्पताल में मरीजों का हाल-चाल लेने पहुंचे, प्रशासन की कार्रवाई के बाद हड़कंप

admin

केंद्र के कृषि कानून को वापस लेने के बाद तीर्थ पुरोहित भी मुखर, सीएम धामी पर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का बढ़ाया दबाव

admin

Leave a Comment