चीनी विदेश मंत्री दो दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 18, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

चीनी विदेश मंत्री दो दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे

चीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से शुरू हो रही अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मंगलवार को होने वाली यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मोदी की चीन की प्रस्तावित यात्रा से कुछ दिन पहले होगी। प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले वांग विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अलग-अलग वार्ता करेंगे, जिसमें दोनों पक्ष सीमा की स्थिति, व्यापार और उड़ान सेवाओं की बहाली सहित कई प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।

सीमाई मुद्दों को लेकर हो सकती है चर्चा

चीनी विदेश मंत्री की यात्रा को दोनों पड़ोसियों द्वारा अपने संबंधों को फिर से सुधारने के लिए किए जा रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। गलवान घाटी में 2020 में हुई सैन्य भिड़ंत के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी तल्खी आ गई थी। मामले से परिचित लोगों ने रविवार को बताया कि वांग की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष विवादित सीमा पर स्थायी शांति और स्थिरता के लिए नए विश्वास-निर्माण उपायों पर चर्चा कर सकते हैं। वांग की यात्रा को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘टैरिफ’ लगाने संबंधी निर्णय से भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच हो रही है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विवरण के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री सोमवार शाम लगभग 4:15 बजे नयी दिल्ली पहुँचेंगे। शाम लगभग छह बजे वह जयशंकर से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

Related posts

The Kerala story Banned : तमिलनाडु के बाद सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म द केरल स्टोरी को अपने पश्चिम बंगाल में बैन किया

admin

NCP Crisis : मुंबई के बाद राजनीति के कद्दावर नेता शरद पवार का दिल्ली में आज अपना रसूख और पार्टी को बचाने के लिए चलेंगे आखिरी दांव, देखें वीडियो

admin

राजधानी दिल्ली में कई अस्पतालों में शनिवार को बंद रहेगी ओपीडी, डॉक्टरों ने किया हड़ताल का एलान

admin

Leave a Comment