Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल-हरिद्वार में पूजा-अर्चना कर 2027 कुंभ मेले के सफल आयोजन की कामना की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल-हरिद्वार में पूजा-अर्चना कर 2027 कुंभ मेले के सफल आयोजन की कामना की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कनखल-हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करने के साथ ही सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर के भी दर्शन किए। उन्होंने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में दुग्धाभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली के साथ ही आगामी कुंभ मेले को सकुशल सम्पन्न करने की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारियों एवं साधु-संतो से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2027 में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन प्रदेश के लिए बहुत बड़ा सुअवसर है। देश व दुनिया में कुंभ मेला एवं कुंभ नगरी हरिद्वार का महत्वपूर्ण स्थान है। राज्य सरकार कुंभ मेले के दिव्य एवं भव्य आयोजन के लिए ठोस कार्य कर रही है। कुंभ मेला क्षेत्र को विस्तार देने तथा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को लेकर प्रभावी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। ताकि देश-दुनिया से आने वोल लोग यहां से बेहतर अनुभव लेकर लौट सकें।

मुख्यमंत्री ने साधु-संतों से प्रदेश सरकार को मिल रहे आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करते हुए आगामी कुंभ मेले को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु सांधु-संतों और स्थानीय लोगों से निरंतर समर्थन व सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया।

श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि दिव्य एवं भव्य कुंभ आयोजन के लिए संत समाज द्वारा राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

  इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत राजेंद्र दास, दिगंबर अखाड़े के वैष्णो दास, निर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत मुरलीदास, निर्मल अखाड़े के कोठारी श्री जसविंदर सिंह, बड़ा उदासीन अखाड़े के श्री राघवेंद्र दास, नया अखाड़े के श्री जगतार मुनि, अटल अखाड़े के श्री सत्य गिरी, श्री मनोज गिरी, विधायक हरिद्वार श्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, रुड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद,श्री संजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा, दायित्वधारी श्री सुनील सैनी, श्री ओमप्रकाश जमदग्नि, श्री जयपाल सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष श्री लव शर्मा, आशु चौधरी, आयुक्त गढ़वाल मंडल श्री विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित साधु-संत, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts

Parliament Monsoon Session : राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित

admin

(Light year 0 Worlds first solar car launch) : हाइब्रिड के बाद दुनिया की पहली “सोलर कार” भी सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार, “सूरज की रोशनी से फुल चार्ज होने पर 700 किलोमीटर भरेगी फर्राटा” देखें वीडियो

admin

कल केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में चीन की सीमा पर स्थित तीन पुलों का करेंगे लोकार्पण

admin

Leave a Comment