Uttarakhand सीएम धामी ने खटीमा में 215 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का किया लोकार्पण - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand सीएम धामी ने खटीमा में 215 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कंजाबाग तिराहा खटीमा में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत कार्यदायी संस्था लघु सिंचाई विभाग द्वारा ₹47.42 लाख की लागत से स्थापित किए गए 215 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात ध्वजारोहण कर लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह ध्वज हर नागरिक को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करेगा।

इस दौरान लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सोलर प्रदर्शनी भी लगाकर किसानों व जनता को योजना की विस्तृत जानकारियां भी दी गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय मौर्य, मेयर श्री विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री फरजाना बेगम, श्री अनिल कपूर डब्बू, श्री शंकर कोरंगा, जिलाध्यक्ष श्री कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, मोहनी पोखरिया, श्री किशन सिंह (किन्ना), जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण श्री जय किशन, अपर जिलाधिकारी श्री पंकज उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी के.के अग्रवाल, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग श्री सुशील कुमार एवं जनप्रतिनिधि व जनता मौजूद रही।

Related posts

24 अक्टूबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Watch viral video : “मामा ठुमके” : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के संग किया जमकर डांस, देखें वीडियो

admin

धामी सरकार ने विधानसभा में पेश किया 65 हजार करोड़ रुपए का बजट

admin

Leave a Comment