पिछले कुछ दिनों से देश में समान नागरिक संहिता को लेकर चर्चा तेज है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए तैयारी जोरों से शुरू कर दी है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री धामी शनिवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे। दिल्ली दौरे के दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उत्तराखंड पहला राज्य बन सकता है जहां समान नागरिक सहिंता लागू हो जाए।
इस कानून के लिए एक ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इस सबके बीच सोमवार देर रात उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। अमित शाह के आवास पर उत्तराखंड में समान नागरिक सहिंता को लेकर अहम बैठक हुई। इसी कड़ी में सीएम ने मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी और प्रधानमंत्री मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली। पिछले काफी समय से सीएम धामी राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली में हैं और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की है। इससे पहले सीएम धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। आज सीएम धामी ने पीएम मोदी के साथ भी मुलाकात की है। उनके साथ उत्तराखंड में यूसीसी की ड्राफ्ट कमेटी की चेयरपर्सन जस्टिस रंजना देसाई भी प्रधानमंत्री आवास पहुंची थीं। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम समान नागरिक संहिता लागू करने में देरी नहीं करेंगे, लेकिन इसकी कोई हड़बड़ी भी नहीं है। सीएम धामी ने कहा कि ड्राफ्टिंग कमेटी ने समान नागरिक संहिता को लेकर 2 लाख 35 हजार लोगों के विचार लिए हैं। इसके अलावा कमेटी के सदस्यों ने धार्मिक संगठनों से भी मुलाकात की है। इसी आधार पर यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। सीएम ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा आदि के लिए मार्गदर्शन लिया है। वहीं सीएम धामी ने बताया था कि यूसीसी पर बनी कमेटी ने अपना ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।
इसे जल्द ही देवभूमि में लागू किया जाएगा। सीएम धामी ने उत्तराखंड में होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023’ में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया। इसके साथ ही किच्छा खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के लिये केन्द्र से 1546 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से अमृतसर-कोलकाता इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के अन्तर्गत केन्द्र सरकार के अंश लगभग 410 करोड़ को जल्द अवमुक्त किये जाने का भी अनुरोध किया। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला देश का पहला राज्य हो जाएगा। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा-
आज नई दिल्ली में राजनैतिक जगत के “बॉस”, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक और हम सभी के मार्गदर्शक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें बाबा नीब करौरी महाराज की प्रतिकृति एवं उत्तराखण्ड में उत्पादित चावल भेंट किया।
माननीय प्रधानमंत्री जी से किच्छा-खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट (अनुमानित लागत ₹1546 करोड़) एवं ₹ 7000 करोड़ की लागत से हरिद्वार-ऋषिकेश पुनर्विकास महापरियोजना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
गिफ्ट सिटी की तर्ज पर ऊधम सिंह नगर में 3 हजार एकड़ भूमि पर नया शहर बसाने तथा सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर PPP मोड में एडमिन सिटी की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया।गिफ्ट सिटी की तर्ज पर ऊधम सिंह नगर में 3 हजार एकड़ भूमि पर नया शहर बसाने तथा सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर PPP मोड में एडमिन सिटी की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया। साथ ही इंडस्ट्रियल पार्क हेतु ₹410 करोड़ अवमुक्त किए जाने एवं राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण इन्फ्रा प्रोजेक्ट देहरादून – टिहरी टनल परियोजना तथा पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की परियोजनाओं में तेजी लाने हेतु प्रधानमंत्री जी से आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु अनुरोध किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी को प्रदेश में चल रही कांवड़ यात्रा-2023, श्री बदरीनाथ धाम – श्री केदारनाथ धाम में गतिमान विभिन्न पुनर्निर्माण परियोजनाओं, सुशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों एवं राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में अवगत कराया। राज्य के विकास से संबंधित समस्त अनुरोधों पर सकारात्मक आश्वासन हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से कोटिशः आभार !
Swami Prasad Maurya Badrinath Dham CM Pushkar Singh Dhami VIDEO : यूपी-उत्तराखंड समेत देशभर में रोष : स्वामी प्रसाद मौर्य के बाबा बद्रीनाथ धाम को लेकर दिए गए “बेहूदा” बयान पर भड़के सीएम धामी, सपा नेता ने भी किया पलटवार