Uttarakhand Char dham Yatra : भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा पर 2 दिन के लिए लगाई रोक - Daily Lok Manch Uttarakhand Char dham Yatra
January 16, 2026
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

Uttarakhand Char dham Yatra : भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा पर 2 दिन के लिए लगाई रोक

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं उत्तराखंड में भी बारिश ने बुरी तरह प्रभावित किया है। इसी को देखते हुए चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर अस्‍थाई तौर पर रोक लगा दी गई है। इस यात्रा को 14 और 15 अगस्‍त को रोका गया है। लगातार बारिश से सड़कें धंस गईं हैं, कई जगह लैंडस्‍लाइड होने से भी मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। चमोली जिले में रविवार रात से निरंतर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हो गया है। इसी वजह से बद्रीनाथ धाम यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी, छिनका, नंदप्रयाग और हाथी पर्वत मारवाड़ी के पास अवरुद्ध है।

Related posts

Gangotri dham door closed : चार धाम के कपाट बंद होना शुरू : आज गंगोत्री धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ किए गए बंद, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की भी शुरू हुईं तैयारियां

admin

3 नवंबर दिन बुधवार का पंचांग-राशिफल

admin

Pm Modi Uttarakhand  देवभूमि के “अपार स्नेह” पर पीएम मोदी अभिभूत, सीएम धामी हुए गदगद

admin

Leave a Comment