सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट तैयार : इसी महीने दिल्ली में नए संसद भवन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, तारीखों का हुआ एलान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट तैयार : इसी महीने दिल्ली में नए संसद भवन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, तारीखों का हुआ एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट राजधानी दिल्ली स्थित सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन इसी महीने होने जा रहा है। यानी इस बार जुलाई-अगस्त महीने में मॉनसून सत्र में सभी सांसद नई संसद भवन में दिखाई देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। संसद के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को पीएम मोदी से भेंट की। साथ ही उनसे इस भवन का लोकार्पण करने का आग्रह किया। नए संसद भवन का काम पूरा कर लिया गया है। पीएम मोदी ऐसे समय में उद्घाटन करने जा रहे हैं जब उनके कार्यकाल के 9 साल पूरे हो रहे हैं।

आपको बता दें कि लोकसभा तथा राज्यसभा, दोनों सदनों ने 5 अगस्त 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था। इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के नए भवन का शिलान्यास किया था। संसद के वर्तमान भवन में लोकसभा में 550 जबकि राज्यसभा में 250 माननीय सदस्यों की बैठक की व्यवस्था है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए संसद के नवनिर्मित भवन में लोकसभा में 888 जबकि राज्यसभा में 384 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था की गई है। दरअसल नए संसद की इमारत राष्ट्र के शक्ति केंद्र सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा है। राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय का निर्माण, प्रधानमंत्री का एक नया कार्यालय और आवास, और एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव भी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पूरी की जा रही इस परियोजना का हिस्सा हैं।

Related posts

राइट बंधुओं के चमत्कार से आज दुनिया कर रही है आसमान का सफर, जानिए उस पहली हवाई उड़ान के बारे में

admin

नितिन गडकरी ने दिया वचन, उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका जैसा बनाऊंगा

admin

Himachal Pradesh 7 Districts CBI Raid : कार्रवाई से मचा हड़कंप : हिमाचल प्रदेश में पेपर लीक के मामले में सीबीआई ने 7 जिलों में मारे छापे, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज किए बरामद

admin

Leave a Comment