रेलवे में जाने की तैयारी कर रहे हैं युवाओं के लिए सेंट्रल रेलवे ने सुनहरा अवसर दिया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस बंपर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं। आरआरसी ने जारी किए नोटिफिकेशन के हिसाब से अप्रेंटिसशिप करने का शानदार मौका है। 2422 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास हैं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अगले महीने 16 फरवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 वर्ष से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। उम्मीदवार आरआरसी सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अप्रेंटिस पदों पर निकाली गई भर्ती इस प्रकार है–
–मुंबई क्लस्टर में पदों की संख्या – 1659,भुसावल क्लस्टर में पदों की संख्या – 418, पुणे क्लस्टर में पदों की संख्या – 152,. नागपुर क्लस्टर में पदों की संख्या – 114, सोलापुर क्लस्टर में पदों की संख्या – 79 है।