केंद्र सरकार ने 21 और नए सैनिक स्कूल खोलने की शुरू की तैयारी, इन प्रदेशों में खुलेंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 24, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय शिक्षा और रोज़गार

केंद्र सरकार ने 21 और नए सैनिक स्कूल खोलने की शुरू की तैयारी, इन प्रदेशों में खुलेंगे

इस साल जो बच्चे सैनिक स्कूल में पढ़ने की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है । शनिवार को रक्षा मंत्रालय ने 21 और नए सैनिक स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है। अब इसी सत्र में अभिभावक बच्चों के एडमिशन कराने के लिए तैयार रहें। सैनिक स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के साथ सैन्य गतिविधियों की भी तैयारियों को बढ़ावा मिलता है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का विजन घोषित कर रखा है। इसी के तहत रक्षा मंत्रालय ने 21 नए सैनिक स्कूल खोलने का फैसला लिया है। इस स्कूलों का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर उपलब्ध कराना है। इनकी स्थापना एनजीओ, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में होगी। ये स्कूल छठवीं क्लास से शुरू होंगे। देश भर में पार्टनरशिप मोड में सरकार ऐसे 79 और नए सैनिक स्कूल खोलेगी। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, ये स्कूल मौजूदा सैनिक स्कूलों से अलग होंगे। ये 21 स्कूल आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादर-नगर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में खोले जाएंगे। इन नए सैनिक स्कूलों में बच्चों को छठी क्लास के प्रवेश दिया जाएगा। इन बच्चों कम से कम 40 प्रतिशत प्रवेश उन उम्मीदवारों का होगा, जिन्होंने ई-काउंसलिंग के माध्यम से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। सैनिक स्कूल मई 2022 के पहले सप्ताह से दाखिला शुरू कर देंगे।

Related posts

ज्ञानवापी मामले में अदालत ने सुनाया बड़ा फैसला, हिंदू पक्ष ने “शिवलिंग की कार्बन डेटिंग” की मांग कर रहे थे

admin

VIDEO Sanatan Dharma controversy CM Yogi statement : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के दिए गए सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद सीएम योगी ने कहा- “सनातन को मिटाने वाले खुद ही मिट गए”

admin

VIDEO Himachal Pradesh New CM Sukhwinder Singh sukhu : हिमाचल में कांग्रेस ने सुखविंदर के नाम पर लगाई मुहर, दो डिप्टी सीएम का फार्मूला भी तय, प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने किया जबरदस्त हंगामा, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment