आखिरकार है उत्तराखंड हाई कोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने के लिए केंद्र सरकार ने शुक्रवार 24 मार्च को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। किरण रिजिजू ने पत्र में लिखते हुए कहा राज्य सरकार द्वारा हल्द्वानी में उच्च न्यायालय के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के बाद, केंद्र सरकार उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। बता दें नैनीताल की भौगौलिक परिस्थितियों को देखते हुए हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया जा रहा है। नैनीताल में सालभर प्राकृतिक आपदा, लैंडस्लाइड की स्थिति बनी रहती है। शहर में पर्यटकों की भारी आवाजाही से फैली अव्यवस्थाओं की वजह से भी हाईकोर्ट शिफ्ट किया जा रहा है।