कृषि कानून पूरी तरह से खत्म हो चुका है। अब किसानों की मांग है कि उन पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लिए जाएं। केंद्र सरकार की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता युद्धवीर सिंह से फोन पर शनिवार को बात की है। किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने पर सहमति बन गई है। यह भी आश्वासन मिला है कि सरकार बिजली संशोधन बिल लागू नहीं करेगी। एमएसपी का लाभ किसानों को कैसे मिलेगा, इस पर चर्चा के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 5 सदस्यीय कमेटी बना ली है। कमेटी की आज या कल में गृह मंत्री अमित शाह से वार्ता हो सकती है।