त्योहार पर ऑटो बाजार में कारों की बिक्री में आया भारी उछाल, मारुति, हुंडई, टाटा ने जमकर बेची कारें  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent

त्योहार पर ऑटो बाजार में कारों की बिक्री में आया भारी उछाल, मारुति, हुंडई, टाटा ने जमकर बेची कारें 

इस बार दिवाली का त्योहार आते ही भारत का पैसेंजर व्हीकल बाजार जोरदार तरीके से उछाल मार रहा है। धनतेरस के दिन ऑटोमेकर्स ने न सिर्फ बिक्री के रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि एक ही दिन में 100,000 से ज्यादा गाड़ियां डिलीवर करने का माइलस्टोन भी हासिल किया। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, ये सेल्स एक दिन में 8,500 से 10,000 करोड़ रुपए की वैल्यू वाली हैं। हर गाड़ी की औसत कीमत 8.5 से 10 लाख रुपए मानकर ये आंकड़ा निकाला गया है।

बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और हुंडई मोटर इंडिया ने धनतेरस पर रिकॉर्ड सेल्स दर्ज कीं। ये सब जीएसटी 2.0 की राहत और ग्राहकों के जोश की वजह से हुआ। छोटी कारों की डिमांड अचानक बढ़ गई है। पहले एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 75,000 से 80,000 गाड़ियां बिकती थीं, लेकिन अब ये आंकड़ा पार हो गया।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस के वाइस प्रेसिडेंट साई गिरिधर ने कहा कि इंडस्ट्री ने पहली बार एक दिन में 100,000 यूनिट्स का आंकड़ा छुआ। ये सिर्फ धनतेरस का नहीं, बल्कि नवरात्रि का भी बेस्ट परफॉर्मेंस रहा। दिवाली का सीजन तो अब तक का सबसे शानदार होने वाला है। गिरिधर ने बताया कि छोटी कारों की मांग ने बाजार को नई रफ्तार दी। ग्राहक अब पहले से ज्यादा उत्साहित हैं।

शुभ मुहूर्त धनतेरस पर शनिवार दोपहर 12:18 बजे से शुरू हुआ और रविवार दोपहर 1:51 बजे तक चला। इस दौरान शोरूम रात देर तक खुले रहे। डीलर्स ने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई पंडितों का इंतजाम किया। लोग अपनी पसंद के मुहूर्त में गाड़ी लेने पहुंचे। बाजार में त्योहार की वजह से रौनक है। जीएसटी की नई दरों ने छोटी कारों को सस्ता बनाया, जिससे बिक्री में तेजी आई।

मारुति सुजुकी ने बनाया नया रिकॉर्ड
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने धनतेरस पर अपनी अब तक की सबसे ज्यादा डिलीवरी की। उन्होंने पहली बार 50,000 का आंकड़ा पार किया। ये पिछले साल के 42,000 यूनिट्स से 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने शनिवार शाम 6 बजे बताया कि उस दिन 41,000 डिलीवरी हो सकती हैं। रविवार को 10,000 और ग्राहक गाड़ी ले सकते हैं। कुल मिलाकर 51,000 यूनिट्स तक पहुंचने की उम्मीद है।

टाटा और हुंडई ने भी दिखाया दम
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने धनतेरस और दिवाली पीरियड में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई। पिछले साल 15,000 यूनिट्स डिलीवर हुई थीं। इस बार 25,000 तक पहुंच सकती हैं। कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अमित कमत ने कहा कि इस साल डिलीवरी दो-तीन दिनों में फैली हुई है। मुहूर्त के हिसाब से ग्राहक आ रहे हैं। डिमांड मजबूत है। जीएसटी 2.0 ने और रफ्तार दी।

जीएसटी की नई दरों में 4 मीटर तक की लंबाई वाली कारों पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया। 1,200 सीसी तक के इंजन वाली कारों पर सेस हटा दिया। इससे छोटी कारें सस्ती हो गईं। ग्राहक अब आसानी से खरीद रहे हैं।

हुंडई मोटर इंडिया ने भी अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया। कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने बताया कि इस साल धनतेरस शनिवार को पड़ने से डिलीवरी कई दिनों में फैली है। ग्राहकों की डिमांड जोरदार है। 14,000 यूनिट्स तक डिलीवरी हो सकती है। ये पिछले साल से 20 प्रतिशत ज्यादा है। त्योहार का माहौल, बाजार की रौनक और जीएसटी 2.0 का असर दिख रहा है।

कुल मिलाकर, बाजार में छोटी कारों की मांग ने सबको उत्साहित किया है। कंपनियां बुकिंग्स और डिलीवरी में व्यस्त हैं। त्योहार ने ऑटो सेक्टर को नई जान दी।

Related posts

HERO Moto corp EV Launch two wheeler : सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो ने पहली बार लॉन्च की “इलेक्ट्रिक स्कूटर”, एक बार चार्जिंग पर 165 किलोमीटर भरेगी फर्राटा

admin

पीएम मोदी ने गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, प्रधानमंत्री गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में भी शामिल हुए

admin

वाराणसी के ज्ञानवापी में सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर लगाई रोक

admin

Leave a Comment