भाजपा सांसद ने ट्वीट करके मुख्तार अब्बास नकवी को इस राज्य का राज्यपाल बनने पर एडवांस में दे दी बधाई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

भाजपा सांसद ने ट्वीट करके मुख्तार अब्बास नकवी को इस राज्य का राज्यपाल बनने पर एडवांस में दे दी बधाई

पंजाबी सूफी गायक और दिल्ली के उत्तर पश्चिम सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंसराज हंस ने मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को एडवांस में ही बधाई दे दी। भाजपा सांसद हंसराज हंस ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, केंद्र सरकार द्वारा श्री मुख्तार अब्बास नकवी जी को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई।

इसके बाद मुख्तार अब्बास नकवी को सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया। हालांकि बाद में भाजपा सांसद हंसराज हंस ने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया । बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को भाजपा ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। रविवार शाम को जगदीप धनखड़ ने बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया है। ‌ उनके स्थान पर मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पद खाली पड़ा हुआ है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुख्तार अब्बास नकवी को बंगाल का राज्यपाल बनाया जा सकता है। हालांकि अभी केंद्र सरकार की ओर से इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। उससे पहले ही भाजपा सांसद हंसराज हंस ने ट्वीट करके मुख्तार अब्बास नकवी को बधाई दे दी है। हालांकि बाद में उन्होंने यह डलीट भी कर दिया है।

BJP MP Hansraj Hans

Related posts

Himachal Pradesh Cloud Burst डरावना मंजर : हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से 50 लोगों की मौत, देखें सैलाब का खतरनाक वीडियो

admin

Karnataka assembly election Congress 40 Star campaigners List Release : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की जारी की सूची

admin

पीएम मोदी ने कहा- आज का यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम कर देगा, प्रधानमंत्री के साथ मंच पर पहली बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिखाई दिए

admin

Leave a Comment