पंजाबी सूफी गायक और दिल्ली के उत्तर पश्चिम सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंसराज हंस ने मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को एडवांस में ही बधाई दे दी। भाजपा सांसद हंसराज हंस ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, केंद्र सरकार द्वारा श्री मुख्तार अब्बास नकवी जी को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई।

इसके बाद मुख्तार अब्बास नकवी को सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया। हालांकि बाद में भाजपा सांसद हंसराज हंस ने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया । बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को भाजपा ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। रविवार शाम को जगदीप धनखड़ ने बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पद खाली पड़ा हुआ है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुख्तार अब्बास नकवी को बंगाल का राज्यपाल बनाया जा सकता है। हालांकि अभी केंद्र सरकार की ओर से इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। उससे पहले ही भाजपा सांसद हंसराज हंस ने ट्वीट करके मुख्तार अब्बास नकवी को बधाई दे दी है। हालांकि बाद में उन्होंने यह डलीट भी कर दिया है।
