उत्तर प्रदेश विधानसभा का आगामी बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान कानपुर देहात जिले में मां-बेटी की हाल में हुई मौत, कानून-व्यवस्था और महंगाई समेत अन्य मामलों को लेकर हंगामेदार रहने के आसार है। विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार को घेरने की योजना बनाई है। हालांकि, राज्य सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विपक्ष के पास सदन के पटल पर उसे घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। इस बीच राज्य का बजट 22 फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है। समाजवादी पार्टी ने 15 फरवरी को कहा था कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में कानपुर देहात जिले में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कथित तौर पर आत्मदाह के कारण एक महिला और उसकी बेटी की मौत का मुद्दा उठाएगी। सपा नेताओं ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए इस मामले पर प्रमुखता से चर्चा की मांग होगी।