Budget Session 2026 : आम बजट 2026-27 एक फरवरी को किया जाएगा पेश - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Budget Session 2026 : आम बजट 2026-27 एक फरवरी को किया जाएगा पेश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से वित्त वर्ष 2026-27 के लिए आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई।

मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) ने प्रस्ताव दिया है कि बजट पेश करने के लिए निर्धारित 1 फरवरी की तारीख ही ठीक है, भले ही इस वर्ष यह रविवार को पड़ रही हो और गुरु रविदास की जयंती के साथ भी मेल खा रही हो, जो 15वीं शताब्दी के संत और समाज सुधारक की याद में कुछ राज्यों में सरकारी अवकाश है।

संसद का बजट सत्र बुधवार, 28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होने की संभावना है, और आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 गुरुवार, 29 जनवरी को पेश किए जाने की उम्मीद है। संसद शुक्रवार, 30 जनवरी को अवकाश पर रहेगी, क्योंकि बजट पेश करने के लिए रविवार, 1 फरवरी को बैठक होगी। सामान्य प्रथा के अनुसार, शनिवार को भी संसद का कार्य नहीं होगा।

केंद्र सरकार की ओर से 2017-18 से आम बजट को लगातार एक फरवरी को पेश किया जा रहा है। स्टॉक एक्सचेंज भी संकेत दे चुके हैं कि अगर बजट रविवार को पेश किया जाता है तो इस दिन एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा जाएगा।

वित्त वर्ष 2027 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला लगातार नौवां बजट होगा। उन्होंने सी.डी. देशमुख (7 बजट) के बाद लगातार सबसे अधिक बजट प्रस्तुत करने का रिकॉर्ड पहले ही बना लिया है। यदि वे वित्त वर्ष 2028 का बजट भी प्रस्तुत करती हैं, तो वे दिवंगत मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी, जिन्होंने दो कार्यकालों -1959 से 1964 के बीच छह और 1967 से 1969 के बीच चार- में कुल 10 बजट प्रस्तुत किए थे।

अन्य हालिया वित्त मंत्रियों में, पी. चिदंबरम ने नौ बजट प्रस्तुत किए थे, जबकि प्रणब मुखर्जी ने अलग-अलग प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में आठ बजट प्रस्तुत किए थे।

Related posts

कल सीएम योगी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए, आज महिला कैबिनेट मंत्री ने शुरू की कांवड़ यात्रा, देखें वीडियो

admin

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन को लेकर आज आया राहत भरा “बड़ा फैसला”

admin

VIDEO West Bengal Assam Asansol supermarket fire : आसनसोल के सुपर मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल लगी बुझाने में

admin

Leave a Comment