Budget 2025 : हमेशा पीएम मोदी के दिल में रहता है मध्यम वर्ग, गृहमंत्री अमित शाह ने आम बजट को सराहा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Budget 2025 : हमेशा पीएम मोदी के दिल में रहता है मध्यम वर्ग, गृहमंत्री अमित शाह ने आम बजट को सराहा



Amit Shah congratulates PM Modi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम बजट की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट एक विकसित देश के निर्माण के लिए मोदी सरकार के सपने का खाका है और मध्यम वर्ग हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में रहता है। शाह ने संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश होने के बाद कहा कि बजट में किसानों से लेकर मध्यम वर्ग तक और पोषण एवं स्वास्थ्य, स्टार्टअप से लेकर नवाचार और निवेश तक, हर क्षेत्र को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मोदी के आत्मनिर्भर भारत की रूपरेखा है।



शाह ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग का वित्तीय कल्याण सुनिश्चित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को व्यापक और दूरदर्शी बजट के लिए बधाई देते हुए कहा कि बजट 2025, हर क्षेत्र में विकसित और सर्वश्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार के दृष्टिकोण का खाका है। बता दें कि मध्यम वर्ग को राहत देते हुए सीतारमण ने अपने सुधारवादी बजट के हिस्से के रूप में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को आयकर से छूट दी और कर स्लैब में भी फेरबदल की घोषणा की।

Related posts

VIDEO : बिहार के शिक्षा मंत्री का “रामचरितमानस” पर विवादित बयान के बाद भड़की भाजपा, केंद्रीय मंत्री ने “अज्ञानी” नेता बताया, नरोत्तम मिश्रा-कुमार विश्वास ने जताई कड़ी आपत्ति, देखें बेहूदा बयान वाला वीडियो

admin

Himachal Congress CM Face Fight : हिमाचल कांग्रेस में नाटकीय मोड़, बाहर से आए पार्टी प्रभारियों ने राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया तब एक भी नेता साथ में नहीं था, एकनाथ शिंदे की राह पर सुखविंदर सिंह, भाजपा भी सक्रिय

admin

Ferry Service Start तमिलनाडु और श्रीलंका के बीच एक बार फिर शुरू हुई “फेरी सर्विस”

admin

Leave a Comment