Britain PM Lizz Truss resign : 45 दिन में ही ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस को देना पड़ा इस्तीफा, ब्रिटेन में अब तक प्रधानमंत्री का सबसे कम दिन का रहा कार्यकाल, भारतीय मूल के ऋषि सुनक फिर रेस में - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

Britain PM Lizz Truss resign : 45 दिन में ही ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस को देना पड़ा इस्तीफा, ब्रिटेन में अब तक प्रधानमंत्री का सबसे कम दिन का रहा कार्यकाल, भारतीय मूल के ऋषि सुनक फिर रेस में

45 दिन पहले जब ब्रिटेन में महिला लिज ट्रस अपनी सरकार का गठन कर रही थी तब दुनिया के तमाम राजनीतिक पंडितों ने भी नहीं सोचा था कि इस सरकार का सफर बहुत छोटा होगा। ‌पिछले महीने 5 सितंबर को ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए आखिरी राउंड के चुनाव हुए थे। ब्रिटेन में इस बार प्रधानमंत्री पद के चुनाव में लिज ट्रस के मुकाबले भारतीय मूल के ऋषि सुनक मैदान में थे। आखिरी राउंड में लिज ट्रस ने उन्हें हरा दिया था। ‌‌ चुनाव प्रचार के दौरान लिज ट्रस ब्रिटेन की जनता से टैक्स में कटौती और महंगाई को कम करने समेत कई वादे किए थे। लेकिन ब्रिटिश के प्रधानमंत्री इन वादों को पूरा नहीं कर सकी। बता दें कि लिज ट्रस ने पीएम रहते हुए हाल ही में संसद में मिनी-बजट पेश किया था। इस बजट में उन्होंने टैक्स बढ़ोतरी और महंगाई पर रोक लगाने वाले कदम उठाए थे। लेकिन जल्द ही इन फैसलों को सरकार ने वापस ले लिया। चुनाव प्रचार के दौरान भी उनका ये बड़ा वादा था कि टैक्स कटौती की जाएगी। लेकिन उन्होंने अपने उसी फैसले को वापल ले लिया जिस वजह से पार्टी के अंदर ही कई लोग नाराज हो गए और ट्रस पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया। आखिरकार गुरुवार को पीएम लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।इससे पहले ब्रिटेन की इंटीरियर मिनिस्टर (होम मिनिस्टर) सुएला ब्रेवरमेन ने बुधवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। चंद दिन पहले ही वित्त मंत्री क्वासी ने भी इस्तीफा दिया था । इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन की पीएम ने लंदन स्थित अपने सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया से कहा कि मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नहीं कर सकी। इसका अफसोस है। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन मीडिया के मुताबिक लिज सिर्फ 45 दिन पद पर रहीं। किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल है। इसके पहले 1827 में जॉर्ज केनिंग 119 दिन प्रधानमंत्री रहे थे। अब लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, ब्रिटेन की राजनीति में अगला कदम क्या रहेगा, इस पर सभी की नजर है ।‌‌ अभी इस प्रधानमंत्री की रेस में ऋषि सुनक को एक बड़ा दावेदार माना जा रहा है। वे हाल ही में ट्रस से चुनाव जरूर हारे थे, लेकिन मुकाबला कड़ा रहा था, ऐसे में उन्हें ये बड़ा पद दिया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर पार्टी का ही एक खेमा एक बार फिर बोरिस जॉनसन को भी पीएम बनता देखना चाहता है। उन्हें वैसे भी एक मजबूत और ऐतिहासिक जनादेश मिला था। फिलहाल ब्रिटेन में प्रधानमंत्री कौन बनेगा अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।

Related posts

Germany Train Accident : जर्मनी में भारी बारिश और तूफान के बीच पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, तीन की मौत, कई घायल

admin

Earthquake earthquake Afganistan centre North Indian UP Uttarakhand Himachal Pradesh : उत्तर भारत भूकंप के तेज झटकों से थर्राया, उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में धरती डोली, घबराकर लोग घरों से बाहर निकले, देखें वीडियो

admin

Singapore Election Lawrence Wong Wins सिंगापुर आम चुनाव में लॉरेंस वोंग को बड़ी जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई

admin

Leave a Comment