ब्रिटेन सरकार ने 56 साल बाद मतदान को लेकर किए गए महत्वपूर्ण फैसला किया है। ब्रिटेन में अब 16 साल के युवा वोट डाल सकेंगे। अभी तक यहां पर 18 साल के युवा मतदान कर रहे थे। ब्रिटेन की सरकार ने घोषणा की है कि अब 16 और 17 साल के युवाओं को पूरे देश में मतदान का अधिकार मिलेगा। यह फैसला अगले आम चुनाव से पहले लागू किया जाएगा। ब्रिटेन में मतदान की उम्र में आखिरी बार बदलाव 1969 में हुआ था, जब इसे 21 से घटाकर 18 साल किया गया था। ऐसे में इस बदलाव को पिछले 56 साल में हुआ चुनाव प्रणाली में सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है। इससे पहले ये युवा केवल स्कॉटलैंड और वेल्स में कुछ चुनावों में ही वोट डाल सकते थे, लेकिन अब वे पूरे ब्रिटेन में स्थानीय, क्षेत्रीय और आम चुनावों में हिस्सा ले सकेंगे। यह कदम खासकर उस समय उठाया गया है जब अमेरिकी अरबपति इलॉन मस्क के नाइजल फराज की रिफॉर्म यूके पार्टी को भारी रकम दान देने की बात सामने आई थी। अब नए नियमों के तहत, मस्क जैसे विदेशी नागरिक ब्रिटेन की राजनीति को प्रभावित नहीं कर पाएंगे जब तक वे यह साबित न करें कि उनका पैसा ब्रिटेन से आ रहा है। अब 500 पाउंड (करीब 58 हजार रुपए) से ज्यादा के दान की सख्ती से जांच होगी, खासकर अगर वे विदेश से आए हों। चुनाव आयोग को अब यह अधिकार भी मिलेगा कि वह नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 5 लाख पाउंड तक का जुर्माना लगा सके।