BRICS SUMMIT : अर्जेंटीना से ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी का हुआ ग्रैंड वेलकम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2026
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

BRICS SUMMIT : अर्जेंटीना से ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी का हुआ ग्रैंड वेलकम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों के दौरे के चौथे चरण में शनिवार को (स्थानीय समयानुसार) ब्राजील पहुंचे, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन रियो-डी-जेनेरियो में आयोजित हो रहा है और इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित ब्रिक्स के सदस्य देशों के प्रमुख भाग लेंगे। ब्राजील पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “रियो-डी-जेनेरियो, ब्राजील पहुंच चुका हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। इसके बाद मैं राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा, जहां ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राज्य स्तरीय दौरा करूंगा। इस यात्रा के दौरान मैं उपयोगी बैठकों और संवादों की आशा करता हूं।”

इससे पहले पीएम मोदी अर्जेंटीना का दौरा किया, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली से द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, फार्मास्युटिकल, ऊर्जा और खनिज संसाधनों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। ब्यूनस आयर्स में प्रधानमंत्री मोदी को “Key to the City” से भी सम्मानित किया गया था, जो वहां की सबसे बड़ी प्रतीकात्मक उपाधियों में से एक है।



ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकातें होने की उम्मीद है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक दक्षिण की आवाज को मजबूती देना, आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाना, बहुपक्षीय सुधारों पर चर्चा करना और सदस्य देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत की वैश्विक भूमिका को और सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। इस सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया के लिए रवाना होंगे, जो उनके इस पांच देशों के विदेश दौरे का अंतिम चरण होगा।

Related posts

US Washington DC Plane Crash भीषण प्लेन हादसा : अमेरिका में विमान और हेलिकॉप्टर की आमने-सामने की टक्कर में 18 लोगों की मौत, हादसे के बाद आग का गोला बना प्लेन, बढ़ सकती है मृतकों  की संख्या

admin

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया एलान, देश के कई राज्यों में उपचुनाव भी किए गए घोषित

admin

Delhi NCR relief polution : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से कुछ राहत होने पर गाड़ियों पर लगाई गई पाबंदी हटाई, 9 नवंबर से स्कूल भी खोलने के जारी किए आदेश

admin

Leave a Comment