(Himachal Pradesh Solan ropeway accident) करीब दो महीने पहले 16 अप्रैल को झारखंड के देवघर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पहाड़ी पर मंदिर पर रोपवे से दर्शन करने जा रहे कई श्रद्धालु हवा में फंस गए थे। जिसमें तीन लोगों की रोपवे से नीचे गिरने पर मौत हो गई थी। आखिरकार 2 दिन लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी को सकुशल बचाया जा सका था। आज ऐसे ही हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू स्थित टिंबर ट्रेल रोपवे में आई तकनीकी खराबी के बाद उसमें मौजूद 11 लोग हवा में अटक गए। घटना की सूचना पाकर एनडीआरएफ और पुलिस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है ।

जिसमें दो लोगों को सकुशल बचा लिया गया है। अभी भी 9 लोग हवा में अटके हुए हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि पास में पहाड़ी पर बने एक होटल में रोजाना लोग रोपवे से पहुंचते हैं। आज दोपहर करीब 1 बजे तकनीकी खराबी आने के बाद से ट्रॉली हवा में लटक गई है। 11 लोगों में से 2 लोगों को बचा लिया गया है। खबर लिखे जाने तक अभी भी 9 लोग हवा में लटके हुए हैं। एनडीआरएफ और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी है।