एक समय था जब रेलवे का टिकट (Railway Ticket) प्राप्त करने के लिए लोगों को लंबी लाइन में लगना पड़ता था लेकिन, अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप के जरिए आप आसानी से बुकिंग कर सकते हैं।
इस प्रोसेस के जरिए टिकट कंफर्म होने के स्टेटस के बारे में जानें–
1. इसके लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करें।
2. आगे ID और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
3. आगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें PNR नंबर डालें।
4. इसके बाद नीचे जाने पर आपको Click Here to Get Confirmation Chance ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपके सामने एक पॉप अप विंडो खुलेगा जिस पर क्लिक करके आप टिकट के कंफर्म होने की संभावना की जांच कर सकते हैं।
IRCTC ने टिकट बुकिंग संख्या में की बढ़ोतरी
गौरतलब है कि हाल ही में IRCTC ने रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। पहले नॉन आधार लिंक अकाउंट से एक महीने में 6 टिकट बुक हो सकते थें जिसे बढ़ाकर अब 12 टिकट कर दिया गया है। वहीं आधार लिंक टिकट को 12 से बढ़ाकर 24 कर दिया गया है। ऐसे में आप एक महीने में 24 टिकट तक आधार आईआरसीटीसी अकाउंट (IRCTC Account) से लिंक कर सकते हैं।