Ganesh Utsav गणेश उत्‍सव के लिए सेंट्रल रेलवे चलाएगा 250 स्‍पेशल ट्रेन, आज से होगी बुकिंग - Daily Lok Manch
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Ganesh Utsav गणेश उत्‍सव के लिए सेंट्रल रेलवे चलाएगा 250 स्‍पेशल ट्रेन, आज से होगी बुकिंग

मुंबई में गणेश उत्सव के अवसर पर मध्य रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब तक कुल 250 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें 22 अगस्त से 10 सितंबर के बीच चलाई जाएंगी।

मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष गणपति बप्‍पा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मध्‍य रेलवे की तरफ से स्‍पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। इस दौरान 250 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया गया है। यह सभी गाड़ियां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे, सावंतवाड़ी, दिवा सहित विभिन्न स्टेशनों से शुरू होकर कोंकण क्षेत्र की ओर जाएंगी। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।

स्वप्निल नीला ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे सभी यात्राएं वैध आरक्षित टिकट के साथ ही करें। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए सीट आरक्षण की प्रक्रिया कल गुरुवार से शुरू हो रही है। वहीं, 25 जुलाई को जिन ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है, उनका बुकिंग भी उसी दिन से शुरू होगा। रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि बप्पा का यह उत्सव शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं।

स्वप्निल नीला ने बताया कि मध्य रेलवे ने भूस्खलन रोकने को विशेष उपाय किए हैं, जिनमें घास लगाना, मिट्टी की फिनिशिंग, नेट या जाली लगाना और मजबूत फेसिंग शामिल हैं। मध्य रेलवे और कोंकण रेलवे दोनों ने ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ कदम उठाए हैं। हमारा निरंतर प्रयास है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और यात्रियों की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक हो।

Related posts

यह खबर सुनने के लिए देश तैयार नहीं था, जांबाज अफसरों की दुखद मृत्यु से देशवासी स्तब्ध

admin

BJP Reshuffle Lokshabha election 2024 : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा हाईकमान ने किया बड़ा बदलाव, कई प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, इन नेताओं को मिली अब राज्य की कमान

admin

गोवर्धन पूजा आज, गोबर से बनाई जाती है गिरिराज पर्वत की अल्पना, अन्नकूट से लगाया जाता है भोग

admin

Leave a Comment