यहां देखें वीडियो 👇
बॉलीवुड फिल्म एक्टर और पंजाब के मोगा के रहने वाले सोनू सूद अपने फिल्मी करियर के साथ सामाजिक कार्यों में खूब बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। इसके साथ सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहते हैं। वहीं मुंबई स्थित उनके आवास पर रोजाना सैकड़ों लोग उनसे मिलने आते हैं और मदद भी मांगते हैं। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। देश में कोरोना का में सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की थी। जिस वजह से सोनू सूद आज भी देशवासियों के रोल मॉडल भी बने हुए हैं। लेकिन पिछले दिनों एक्टर सोनू सूद का अंदाज रेलवे मंत्रालय और मुंबई पुलिस को पसंद नहीं आया। बता दें कि पिछले दिनों एक्टर सोनू सूद ने ट्रेन के गेट (पायदान) पर खड़े होकर यात्रा की।
ट्रेन में गेट पर ऐसे खतरनाक यात्रा करने पर सोनू सूद का कहना है कि वह देखना चाहते थे लोग कितना जोखिम भरा सफर करते हैं। हालांकि यह दलील नॉर्दर्न रेलवे और मुंबई पुलिस के गले नहीं उतरी। बता दें कि हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वो ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करते नजर आए थे। अब इस वीडियो को लेकर नॉर्दन रेलवे ने सोनू सूद को भारत के लोगों के लिए रोल मॉडल बताते हुए कहा कि उनके ऐसे वीडियो से देश में गलत संदेश जाएगा। नॉर्दर्न रेलवे ने ट्वीट कर लिखा, ‘ प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर इस तरह यात्रा करना खतरनाक है। इस प्रकार के वीडियो से आपके फैंस को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें सुगम और सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं’।
सिर्फ नॉर्दन रेलवे ने ही नहीं बल्कि मुंबई रेलवे पुलिस की ऑफिशियल हैंडल से भी सोनू सूद को चेतावनी दी गई है और लिखा है कि, ‘फुटबोर्ड पर यात्रा करना फिल्मों के लिए मनोरंजन का सोर्स हो सकता है लेकिन वास्तविक जीवन में नहीं। सभी सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करें।दरअसल एक्टर सोनू सूद ने 13 दिसंबर को ट्रेन यात्रा का एक वीडियो अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया था। इस वीडियो में उन्हें ट्रेन के दरवाजे पर पायदान पर बैठकर यात्रा करते देखा गया था। वीडियो में सोनू सूद ट्रेन के फुटबोर्ड पर बैठे हुए नजर आए थे।