Himachal Pradesh Manali winter carnival : हिमाचल का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में विंटर कार्निवल महोत्सव की धूम, सैलानियों की उमड़ी भीड़ - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 22, 2024
Daily Lok Manch
पर्यटन राष्ट्रीय

Himachal Pradesh Manali winter carnival : हिमाचल का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में विंटर कार्निवल महोत्सव की धूम, सैलानियों की उमड़ी भीड़


देवभूमि यानी हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में इन दिनों खूब चहल-पहल है। अभी पिछले दिनों नव वर्ष पर हजारों बाहर के सैलानियों ने खूब मस्ती की और जश्न मनाया। इसके बाद ही मनाली में हर साल होने वाला विंटर कार्निवल महोत्सव शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया था। ‌ इस विंटर कार्निवल में हजारों की संख्या में लोग रोजाना पहुंच रहे हैं। मनाली विश्व के टॉप-टेन पर्यटन स्थलों में शुमार है। वहीं, राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवाल मनाने का उदेश्य विंटर सीजन में पर्यटन को बढ़ावा देना है। विंटर कार्निवाल में मनाली में बाहरी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। कार्निवाल में पर्यटकों का भारी हजूम उमड़ पड़ा है। मनाली के मॉल पर पर्यटक कार्निवाल में खूब झूम रहे हैं। दिन को जहां पर्यटक स्नो प्वाइंटों पर आनंद उठा रहे हैं। वहीं, शाम को मनाली के मॉल रोड पर चले कार्निवाल के कार्यक्रमों में थिरकने से अपने पांव नहीं रोक पा रहे हैं। मनाली से लेकर सोलंगनाला व अटल टनल तक भारी तदाद में पर्यटक चहलकदमी कर रहे हैं। वहीं, इस विंटर सीजन में साहसिक पर्यटन की गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। स्नो फॉल होने के बाद यहां फातरु, अटल टनल की स्की ढलानों पर बर्फ के खेलों को बढ़ावा मिल गया है। हजारों पर्यटक प्रतिदिन स्नो प्वाइंटों पर स्कीइंग, स्नो स्कूटर व पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। अटल टनल के आसपास बर्फ पड़ते ही यहां के सैकड़ों युवाओं को भी रोजगार मिल गया है।

Related posts

मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति जल्द करेगी केंद्र सरकार

admin

पीएम मोदी ने बनासकांठा के भगवान औगड़नाथ मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना, शाम को अहमदाबाद में मां भद्रकाली से लिया आशीर्वाद

admin

(TV serial fame actres suside) : छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री वैशाली ने की खुदकुशी, कई टीवी सीरियलों में निभाई दमदार भूमिका

admin

Leave a Comment