बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान (Bollywood Superstar Shahrukh Khan) एक बार फिर माता वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने के लिए पहुंचे (Shahrukh Khan हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “जवान” की रिलीज से पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। कुछ महीने पहले भी अपनी फिल्म पठान के रिलीज के समय भी बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान माता वैष्णो देवी पहुंचे थे। उस समय भी शाहरुख खान रात के अंधेरे में चेहरे पर जैकेट लगाकर माता के दरबार में मत्था टेका था।
जानकारी के अनुसार, 58 वर्षीय अभिनेता मंगलवार देर रात मत्था टेकने के लिए मंदिर पहुंचे। सुपरस्टार मंगलवार शाम आधार शिविर कटरा पहुंचे और रात करीब 11.40 बजे मंदिर तक पहुंचने के लिए नए ताराकोटे मार्ग का इस्तेमाल किया। उन्होंने मंदिर में पूजा की और वह उसके बाद ही रवाना हो गए।
वीडियो में शाहरुख टाइट सिक्योरिटी के बीच नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपना चेहरा कवर कर रखा है जिससे की उनके बारे में किसी को पता ना चले. शाहरुख व्हाइड टी-शर्ट, ब्लू जैकेट और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने जैकेट से सिर डका हुआ है और मास्क से चेहरे को कवर किया हुआ है।
बता दें, जवान 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली है। यह काफी बड़े स्तर की एक्शन फिल्म है, लिहाजा फैंस को इससे काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी जबरदस्त चल रही है।
‘जवान’ का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी विशेष भूमिका है। इनके अलावा, ‘जवान’ की स्टार कास्ट में रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा शामिल हैं।
वहीं जवान इस साल शाहरुख खान की दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले पठान के साथ किंग खान ने इतिहास रचा था। 544 करोड़ के साथ, वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है। वहीं, अब जवान भी उसी राह पर चलती दिख रही है। इस फिल्म के साथ पहली बार किंग खान और डायरेक्टर एटली एक साथ आए हैं, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।