कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में आत्मघाती विस्फोट कर कई लोगों की जान ले ली थी। इस हमले में करीब 100 लोग मारे गए थे। आज एक बार फिर पाकिस्तान के क्वेटा शहर में जबरदस्त बम विस्फोट हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि एक फिदायीन हमला है। इसमें पांच लोग घायल हुए हैं। एक बार फिर पुलिस लाइन्स को निशाना बनाया गया। हमला पुलिस लाइन्स के गेट पर हुआ। सभी घायलों को क्वेटा के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है। फिलहाल, इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पिछले हफ्ते पेशावर की पुलिस लाइन्स में फिदायीन हमला हुआ था।