अग्निपथ योजना पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिया विवादित बयान, वरुण गांधी ने साधा निशाना - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

अग्निपथ योजना पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिया विवादित बयान, वरुण गांधी ने साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और फायरब्रांड नेता कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिस पर वो सोशल मीडिया पर घिर गए। जहां केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय सेना में निकाली गई की भर्ती के लिए नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। इसके बावजूद देशभर में युवाओं का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के इंदौर में अपने बयान से प्रदर्शन कर रहे युवाओं को और भड़का दिया है। ‌’उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि अगर उनको बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी रखना होगा तो वो अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे’ । बता दें कि आज इंदौर में बीजेपी नेता विजयवर्गीय अग्निपथ योजना को लेकर बात रखने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दे दिया। विजयवर्गीय के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने हमला बोला है। वरुण गांधी ने भी ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी पार्टी के नेता पर इशारों-इशारों में तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘ जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना माँ भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस और सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर निशाना साधा है। 

Related posts

Rahul Gandhi Statement VIDEO : विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की हाईलेवल मीटिंग में कैमरे के सामने दो बार कहा- “मध्यप्रदेश में 150 सीटें मिलेंगी”, देखें वीडियो

admin

Himachal Congress leaders accident दुखद : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए हिमाचल से राजस्थान गए कांग्रेस नेताओं की बस हुई हादसे का शिकार, 2 की मौत, 10 घायल

admin

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने “भगवान” बनकर उतरवाई अपनी आरती, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment