यूपी में शुक्रवार को आयोजित हुए योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा की इन पांच मंत्रियों पर मेहरबानी रही। सबसे खास बात यह है कि मौजूदा समय में यह मंत्री न तो विधायक है और न ही विधान परिषद के सदस्य हैं। लेकिन फिर भी यह सभी बड़े चेहरों को पीछे छोड़ते हुए योगी मंत्रिमंडल में जगह पाने में सफल रहे। आइए जानते हैं उनके बारे में। इन नामों ने हर किसी को चौंका दिया। इसमें दानिश आजाद अंसारी, जसवंत सैनी, दयाशंकर मिश्र दयालु, जेपीएस राठौर और नरेंद्र कश्यप का नाम शामिल है। चुनाव हारने के बाद मंत्री बनने वालों में एक मात्र चेहरा केशव प्रसाद मौर्य हैं, जो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। केशव प्रसाद मौर्य एमएलसी सदस्य हैं। इनके अलावा एके शर्मा, जितिन प्रसाद, आशीष पटेल, संजय निषाद, स्वतंत्र देव सिंह, धर्मवीर प्रजापति, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश प्रताप सिंह भी विधान परिषद के सदस्य हैं।