दिल्ली नगर निगम के मेयर के और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। मेयर के लिए बीजेपी ने रेखा गुप्ता तो डिप्टी मेयर के लिए कमल बागड़ी को मैदान में उतारा है। रेखा गुप्ता ने अपना नामांकन कर दिया है। रेखा का सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल से होगा। आज मेयर पद के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में इन सभी उम्मीदवार आज अपना नामांकन भरा। रेखा गुप्ता शालीमार बाग से तीन बार पार्षद पद का चुनाव जीत चुकी हैं। इसबार उन्होंने शालीबार बाग पार्षद चुनाव में आप की इशुप्रीत गुजराल और कांग्रेस की मोना शौकीन को हराया।रेखा गुप्ता वर्तमान समय में शालीमार बाग से पार्षद है। रेखा तीसरी बार पार्षद बनी हैं। वो साउथ दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी है। दिल्ली के दौलत राम कॉलेज से ग्रेजुएट रेखा गुप्ता अपने छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हैं और संघ से जुड़ी रही हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष और जनरल सेकेट्री भी रह चुकी हैं।MCD के मेयर के लिए 6 जनवरी को मतदान होगा. इसी दिन सदन की स्थायी समिति के 6 मेंबर्स का चुनाव होना है। MCD की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था, जबकि बीजेपी 104 सीटें ही जीत सकी थी। अब 6 जनवरी को होने वाले मेयर के चुनाव को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।